बडी खबरें
खेत में शोरूम दिखाकर बेचा 5 करोड़ का प्लाइवुड
UP:गेहूं के खेत में फर्जी शोरूम दिखाकर एक प्लाइवुड व्यापारी ने पांच करोड़ रुपये का प्लाइवुड बेच दिया। उसने यह प्लाइवुड चौरीचौरा के मेसर्स कन्हैया ट्रेडर्स से 2.48 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कि पहले से ही फर्जी फर्म बनाकर बिना इलेक्ट्रानिक वे (ईवे) बिल के ही व्यापार करते पाए गए।अब जीएसटी की एसआईबी टीम को यह जानकारी मिली है कि पांच करोड़ की प्लाइवुड सिद्धार्थनगर में बेची गई है। टीम अब खरीदारी करने वाली फर्म की तलाश में है। शहर के कई प्लाइवुड कारोबारी भी निशाने पर हैं। जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है।