main slide

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग,ग्राम सभा में दर्ज है नंबर

विछवा,विकासखंड सुल्तानगंज के गांव जमथरी गांव के समीप सड़क के किनारे भू माफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। इस गाटे की संख्या गांव सभा में दर्ज है। साथ ही इस मामले में एक न्यायालय में मामला विचाराधीन है उसके बाद भी उस जमीन को आबादी में घोषित कर दिया गया है जिस पर भू माफिया ने बोर्ड लगाकर प्लाटिंग शुरू कर दी है। मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों की संज्ञान में है जल्द ही वहां ग्राम सभा में दर्ज भूमि बोर्ड लगाया जाएगा।
गांव जमथरी निवासी पूर्व प्रधान लेखपाल सिंह व वर्तमान प्रधान विकास ने जानकारी देते हुए बताया की गाटा संख्या 14 42 /2 जिसमें कई लोगों के नाम पेट्टे हुए थे इसमें लेखपाल पुत्र झम्मन लाल के नाम भी एक पट्टा हुआ जो वर्तमान तत्कालीन जिलाधिकारी ने उसे निरस्त कर दिया जिसका मामला कमिश्नरी में चल रहा है उसकी जगह सड़क के पटरी के किनारे थी जो अब वर्तमान में ग्राम सभा में दर्ज है। जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा खंबे लगवाए गए लेकिन वह माफियाओं द्वारा वह उखड़वा दिए गए साथी दो बीघा ग्राम सभा के पीछे कुछ भूमाफिया अवैध रूप से प्लाटिंग शुरू कर दी है।

नगरपालिका जौनपुर क्षेत्र में अमृत-मित्र योजना के अंतर्गत फीकल स्लज प्रबंधन के संचालन हेतु एसएचजी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया’

गांव जमथरी निवासी रामचंद्र पुत्र छोटेलाल की भी पैतृक जमीन इसी नंबर में दर्ज है जो ग्राम सभा के पीछे है जिस पर प्लाटिंग शुरू हो गई है लेकिन अब धीरे-धीरे भू माफिया सड़क के किनारे की जमीन पर नजर बनाए हुए हैं लेखपाल पुत्र झम्मन लाल का आरोप है के उक्त लोग ग्राम सभा की जमीन पर भी प्लाटिंग करना चाह रहे हैं। जबकि वह जमीन उसे पट्टे पर मिली थी लेकिन जिलाधिकारी ने उसे निरस्त कर दिया जिसका मामला विचाराधीन है वर्तमान में वह जमीन ग्राम सभा में दर्ज है साथ ही भू माफिया ने पूर्व लेखपाल व उप जिलाधिकारी भोगोंव से साथ गांठ कर उसे जमीन को आबादी घोषित करा लिया है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में क्षेत्रीय नेताओं की कृपा है। लेखपाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह जमीन ग्राम सभा में दर्ज है साथी किसी को भी प्लाटिंग नहीं करने दी जाएगी अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर ग्राम सभा में दर्ज होने का नोटिस हुआ बोर्ड लगाया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button