प्लेटफार्म वर्कर्सध्गिग वर्कर्स श्रमिकों से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने की अपील ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराये कामगार !

जौनपुर -: सहायक श्रमायुक्त, देवब्रत यादव ने अवगत कराया है कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल संचालित है। असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे ऐसे कामगार जिनकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु पात्र हैं। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्लेटफार्म कामगार, फेरीवाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, रिक्शा चालक आदि शामिल है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए संबंधित कामगार का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की आवश्यकता होती हैं।यह ऐसे कामगार होते है जो किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम कार्यशील होते हैं तथा ऐसे कामगारों को अनुबंध की गयी शर्तो के अधीन परिश्रमिक प्राप्त होता है
किन्तु इन वर्कर्स और उनके नियोक्ता में कर्मचारी और सेवायोजक का कोई पारम्परिक सम्बन्ध नहीं होता है। यह वर्कर मात्र डिजिटल माध्यम से जुड़े होते है। इस श्रेणी के श्रमिकों को प्लेटफार्म वर्कर्सध्गिग वर्कर्स कहते है तथा इनके ऑनलाइन ऐप के माध्यम से जुड़े नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते है। सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के नाम निम्नवत् है रू- राइड शेयरिंग सर्विस जो ओला, उबर, क्विक राइड, मारू, कूबो, टैक्सी, फोर्सर का कार्य करते है, फूड एण्ड लॉजिस्टिक डिलीवरी जोमेटो, स्वीगी, ब्लिंकिट, फूड पॉण्डा, बिग बॉस्केट, जैपटो, र्ग्र्रोफर्स, लॉजिस्टिक सर्विस एक्सप्रेस बीस, एक्सप्रेस लाजिस्टिक, ब्लू डार्ट, फेडेक्स, ट्रेक्कॉन, शिप रॉकेट, पार्टर, ई-मार्केट प्लेस अमेजान, फिल्पकार्ट, स्नैपडील, ईबे, शॉप क्लू, होम शॉप-18, मिंत्रा, मीसो, प्रोफेशनल अरबन कम्पनी, जेरोधा, एंजेल ब्रोकिंग, प्रेक्टो लाइक, बाइजूस, बेटर हेल्थ, टॉक्स पेस, वेडान्टू, टॉपरस, लीगल रा, हेल्थकेयर प्रेस्टो, नाइका, टाटा 1 एम0जी0, नेटमेडस, मेडलाइफ, फिटविट, ट्रेवर्ल्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी मे रेड बस, मेक माई ट्रिप, गोइबो, यात्रा, अगोडा, कन्टेन्ट मिडिया सर्विस मे यू-ट्यूब, फेसबुक, नेटफ्ल्क्सि, स्पोटीफाई, गुगल अडवर्ड, गेन का कार्य करते है। उपरोक्त श्रेणियों में आने वाले गिग कामगारध्प्लेटफार्म वर्कर सी0एस0सी0 के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, जौनपुर में किसी भी कार्य दिवस में 05452-240478 पर सम्पर्क किया जा सकता है।