पेड़-पौधे प्रकृति की आन, बान, शान :- वडेरा हरित गौशाला अभियान में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित श्री मोहन गौशाला दांता में लगाएं 50 पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प !

राजस्थान -: ( बाड़मेर ) -: थार नगरी, बाड़मेर की विभिन्न गौशालाओं को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से हरित गौशाला अभियान चलाया जा रहा है। जिस कड़ी में रविवार को श्री मोहन गौशाला, दांता में गौशाला अध्यक्ष रतनलाल वडेरा के मुख्य आतिथ्य, संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के अध्यक्षता एव गौसेवक गुलाब सिंह धान्धु की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अलग-अलग किस्म के 50 पौधे लगाएं गए।
संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि थार नगरी बाड़मेर की विभिन्न गौशालाओं को हरा-भरा बनाने के संकल्प को लेकर संस्थान की ओर से हरित गौशाला अभियान के माध्यम से अलग-अलग गौशाला में 50-50 पौधे रोपित किये जा रहे है। जिस कड़ी मे ंरविवार को श्री मोहन गौशाला, दांता में गौशाला अध्यक्ष रतनलाल वडेरा के मुख्य आतिथ्य में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां पौधारोपण कर उन्हें सुरक्षित करने का कार्य किया गया। अमन ने बताया कि हरित गौशाला अभियान के तहत विभिन्न गौशालाओं में तकरीबन 1000 से अधिक पौधे लगाएं जायेंगे।
मोहन गौशाला, दांता के अध्यक्ष रतनलाल वडेरा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि मरूस्थलीकरण रोकथाम एवं परिवेश को बेहतर बनाने को लेकर पौधारोपण बहुत ही पुनीत व महत्वपूर्ण कार्य है। हम सभी को आगे आकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये। वडेरा ने कहा कि ये हरे-भरे, रंग-बिरंगे, मनमोहक पेड़-पौधे ही प्रकृति की आन, बान और शान है।
मोहन गौशाला से जुड़े गुलाबसिंह धान्धु ने बताया कि मोहन गौशाला परिसर में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से आयोजित हरित गौशाला अभियान के दौरान गौशाला अध्यक्ष रतनलाल वडेरा, पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, महेन्द्र सिंह महेचा राणीगांव, गुलाब सिंह धान्धु, डॉ. प्रागाराम, राजेश जोशी, मूलसिंह, योगेश जोशी, सवाईसिंह, देवी सिंह राजगुरू, भगाराम, राजकुमार माली सहित गौशाला स्टाफ व गोसेवक उपस्थित रहे।