लखनऊ

बीबीएयू छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प !

लखनऊ-:  बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के आर.सी.ए. पुरुष छात्रावास में 24 जुलाई को हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में छात्रावास के एडमिनिस्ट्रेटिव वार्डन डॉ. गोपाल दत्त एवं वार्डन डॉ. शैलेन्द्र यादव की सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर छात्रावास के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर आम, जामुन, अमरूद और बेल सहित विभिन्न छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। छात्रों ने न केवल वृक्षारोपण में भाग लिया, बल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का उत्तरदायित्व स्वयं निभाने का संकल्प भी लिया।इस पहल का उद्देश्य केवल परिसर को हरित बनाना नहीं था, बल्कि छात्रों के भीतर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना भी था। कार्यक्रम के दौरान बागवानी अनुभाग से आए विशेषज्ञों ने पौधों के पोषण, सिंचाई, कटाई-छंटाई और दीर्घकालिक देखभाल से जुड़ी उपयोगी जानकारी छात्रों से साझा की, जिससे पौधों को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखा जा सके।छात्रों ने इस अवसर को पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक कदम बताते हुए इसे विश्वविद्यालय की हरित पहल की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास बताया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button