प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
महिला कर्मचारी का 30 लाख रुपए के नोटों से भरा पिट्ठू बैग चोरी
जबलपुर के (stole bag) करमचंद चौक पर इलेक्ट्रिक और खिलौने के बड़े व्यापारी की महिला कर्मचारी का 30 लाख रुपए के नोटों से भरा पिट्ठू बैग चलती (stole bag) ट्रेन से इटारसी और हरदा के बीच चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह चोरी मुंबई जा रही हावड़ा मेल के स्लीपर कोच एस-4 में 14 अक्टूबर की रात हुई।
इटारसी जीआरपी थाने में एफआईआर होने के बाद चार दिन में पुलिस ने व्यापारी की दुकान से लेकर जबलपुर से इटारसी- हरदा तक के रेलवे स्टेशनों के 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे।