राज्य
ट्यूबवैल के सहारे बन रही थीं पिस्टल और देसी राइफल
मैनपुरी : थाना किशनी क्षेत्र में गांव दाऊदपुर के पास हिस्ट्रीशीटर अपने एक साथी के साथ अवैध असलहा बना रहा था। सूचना पर रविवार की रात स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने हथियार बना रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। बताया कि कब्जे से देसी राइफल, बंदूक और कई बने अधबने तमंचा, कारतूस व उपकरण मिले हैं।एसपी विनोद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर सभी प्रभारी निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधि पर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
रविवार की रात स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को सूचना मिली कि किशनी क्षेत्र में गांव दाऊदपुर के पास एक ट्यूबवैल के सहारे कमलनेर निवासी हिस्ट्रीशीटर पूरन उर्फ राजेश लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध असलहा का निर्माण करा रहा है। इस सूचना पर एसएसआई किशनी अमित सिंह व अन्य फोर्स के साथ देर रात बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर मौजूद हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया है।एसपी ने बताया कि पुलिस को मौके से 13 बने तमंचा, एक देसी राइफल, एक बंदूक व कई अधबने तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा हथियार बनाने वाले उपकरण भी पुलिस ने जब्त कर लिए। पूछताछ करने पर हिस्ट्रीशीटर के साथी ने अपना नाम अजय निवासी गांव पिपरौली थाना मेहगवां भिंड मध्य प्रदेश बताया। दोनों ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध असलहा की खपत बढ़ जाती है और अच्छे दाम भी मिलते हैं। जिस कारण से वह लोग अवैध असलहे बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से हिस्ट्रीशीटर व साथी को जेल भेजा गया है।
मध्य प्रदेश में भी करते थे सप्लाई
प्रेसवार्ता में मौजूद एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और साथी से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलीं। आरोपियों ने बताया कि असलहा बनाने के बाद वह लोग यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश में भी सप्लाई करते हैं। हिस्ट्रीशीटर पूरन पर सात से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।