चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ पंखिया गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
शाहजहांपुर । जैतीपुर पुलिस ने पंखिया गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसके पास से पुलिस को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुआ है। क्षेत्राधिकारी तिलहर परमानंद पांडेय ने रविवार को बताया कि बीती रात्रि जैतीपुर पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पंखिया गिरोह के सदस्य और टॉप टेन बदमाश ग्राम खेड़ा रठ निवासी सरमीन पुत्र हामिद (पंखिया) को बनखण्डी पुलिया के पास फरीदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से पुलिस को चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। श्री पांडेय ने बताया कि सरमीन शातिर किस्म का अपराधी है जो की पंखिया जाति से ताल्लुक रखता है। उन्होंने बताया कि सरमीन अपने समुदाय के अन्य लोगों के साथ गिरोह बनाकर फर्रुखाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली आदि जनपदों में चोरी व लूट की वारदातो को अंजाम दे चुका है। बदमाश के खिलाफ इन जनपदों में करीब 15 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सरमीन को टॉप टेन अपराधी घोषित किया था। पुलिस को इसकी तलाश थी।