पिंपरी चिंचवड (Chinchwad)में लोहे का होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत

पुणे. महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड (Chinchwad) क्षेत्र में सोमवार शाम तेज हवा के कारण लोहे का होर्डिंग गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह घटना रावत किवले क्षेत्र में मुंबई-पुणे राजमार्ग पर सर्विस रोड पर हुई.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘तेज हवा के कारण कुछ लोगों ने लोहे के होर्डिंग के नीचे शरण ली थी. अचानक ढांचा उन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.’
महाराष्ट्र के पुणे में भीषण हादसा, पिंपरी चिंचवड में लोहे का होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में लोहे की होर्डिंग गिरने से पांच लोगों की मौत. (ANI)महाराष्ट्र में लोहे की होर्डिंग गिरने से पांच लोगों की मौत. (ANI)
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि होर्डिंग के नीचे कहीं …अधिक पढ़ें
भाषा
LAST UPDATED : APRIL 18, 2023, 00:01 IST
Follow us on
Editor picture
EDITED BY :Deep Raj Deepak
पुणे. महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड क्षेत्र में सोमवार शाम तेज हवा के कारण लोहे का होर्डिंग गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह घटना रावत किवले क्षेत्र में मुंबई-पुणे राजमार्ग पर सर्विस रोड पर हुई.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘तेज हवा के कारण कुछ लोगों ने लोहे के होर्डिंग के नीचे शरण ली थी. अचानक ढांचा उन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.’
उन्होंने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि होर्डिंग के नीचे कहीं कोई और तो नहीं फंसा है. अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है.
ब्रे