पिडित ने कार्यवाही ना होने पर धर्मपरिवर्तन व आत्मदाह की दे डाली चेतावनी

रिपोर्ट मोहसीन अली
थाना फतेहपुर के छुटमलपुर हलवाना रोड निवासी न्यू डिफेंस कलौनी राजकुमार पुत्र चोहल सिहं ने फरमूद पुत्र माजिद व खुशनुमा पत्नी फरमूद से प्रेशान होकर माननीय मुख्यमंत्री व उप जिलाधिकारी डी जी पी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एंव जिला अधिकारी को लिखित तहरीर भेजकर आपबीती सुनाई
राजकुमार ने शिकायती पत्र मे साफ कहा है कि 10दिन मे नही हुई कार्यवाही तो प्राथ्री या तो मजबूर होकर धर्म परिवर्तन कर लेगा या आत्मदाह
*मामला थाना फतेहपुर के हलवाना रोड छुटमलपुर का है जो काफी समय से फरमूद व उसकी पत्नी खुशनुमा से मौहल्ले वासि काफी प्रेशान आ चुके है चाहे वह बिरादरी के हो या अन्य बिरादरी का 01/08/2020की घटना बताई जा रही है जिसमे प्राथी राजकुमार एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखता है और जाती से हरिजन(चमार)है और विपक्षीगण मुसलमान बिरादरी से है जिसने प्राथी के घर मे मीट डालकर गाली गलोच करते हुए प्राथी को कहा अगर यहाँ रहना है तो मीट खाना पडेगा जिससे प्राथ्री के मान सम्मान व धर्म को काफी ठेश पहुंची है
जिसकी सूचना प्राथ्री ने 112नम्बर पर भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने विपक्षीगण के खिलाफ कोई कार्यवाही अभी तक नही की जिसकी वजह से मोहल्ले के काफी लोग प्रेशान है कुछ लोग तो इस व्यक्ति की वजह से प्रेशान होकर अपने घर बेच कर जा चुके क्योंकि ये लोग मोहल्ले वासियों के खिलाफ झुठे मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवाना या फिर पैसे लेकर मामले को रफादफा कर देते है जो एक बिजनेस बना रखा है जिससे मोहल्ले वासियों को अपनी गिरफ्तारी का डर हर समय लगा रहता है जिससे मै भी काफी प्रेशान हूँ अगर 10दिन मे मुझे कोई इन्साफ नही मिला तो मैभी या तो धर्मपरिवर्तन कर लूंगा या आत्महत्या
अब ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा की पुलिस प्रशासन इस ओर क्या कार्यवाही अमल मे लाती है