चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के अंदर होंगे फिजिकल टेस्ट
कानपुर । आज (physical test) से वायुसेना अग्निवीरों के फिजिकल टेस्ट (physical test) के लिए दूसरे और तीसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन में ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। फिजिकल पास करने वाले अभ्यर्थियों हेल्थ चेकअप भी मौके पर ही किया जाएगा।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यर्थी और उनके पेरेंट्स के लिए वेटिंग एरिया, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाए। अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया का सेकेंड फेज कानपुर में आज से शुरू होने जा रही है।इंडियन एयरफोर्स के एओसी कानपुर नगर एयर कमोडोर पीएस गंगोपाध्याय की उपस्थिति में एयरफोर्स स्टेशन में डीएम विशाख जी के साथ बुधवार को मीटिंग हुई थी।
पास हुए करीब 3 हजार सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया गया है। हर दिन 500 सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
26 अगस्त तक फिजिकल टेस्ट के लिए सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एग्जाम और विभिन्न कारणों से कानपुर में धारा-144 भी लगाई गई है। जिसमें बताया गया था कि हर दिन 500 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। बता दें कि कानपुर में 24 जुलाई को 17 सेंटर पर करीब 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।