राज्य

Photos सोशल मीडिया पर हुई शेयर, जेल में ऐसे मौज कर रहे कैदी…..!

उदयपुर.सोशल मीडिया पर वायरल हुई उदयपुर सेंट्रल जेल में पार्टी करने वाली फोटो की जांच शुरू हो गई है। अधिकारी कैदियों से पूछ रहे हैं कि जेल में पार्टी करने वाली फोटो वायरल किसने किया। जेल डीआईजी यूएन छानवाल ने बताया कि फोटो जेल की है। पुरानी और नए फोटो होने की जांच की जा रही है।
– जेल से अभी तक कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ है।
– हाल ही सोशल मीडिया पर सेंट्रल जेल में शराब पार्टी करते, मोबाइल पर बात करते, टीवी देखते कैदियों की फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं।
– उदयपुर सेंट्रल जेल में अपराधियों के लिए सजा नहीं बल्कि उनकी आरामगाह है।
– जहां से हार्डकोर कैदी और गैंगस्टर आसानी से मोबाइल पर बात कर बाहर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
– फोटोग्राफ्स में कैदी जेल की बैरक में एकसाथ बैठकर पार्टी कर रहे हैं, मोबाइल पर बात कर गेम्स खेल रहे हैं।
– एक फोटोग्राफ में कैदी चाकू से सब्जी तक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
– बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक के संरक्षण में कैदियों को यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
– इस मामले में जेल अधीक्षक प्रीता भार्गव से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।

अलग-अलग सामान पहुंचाने के लिए राशि तय है

अभी कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ है, जयपुर मुख्यालय को भी तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी गई
सेंट्रल जेल के अंदर की कुछ फोटो वायरल हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है कि यह फोटोग्राफ्स अभी के हैं या पुराने हैं। कुछ कैदियों ने पूछताछ में बताया कि फोटो में उन्होंने जो कपड़े पहने हुए हैं वह उस समय के हैं जब वे जेल में आए ही थे।
सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जेल की रेगुलर तलाशी की जा रही है, अभी कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। जयपुर मुख्यालय को भी मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी गई है।
यूएन छानवाल, डीआईजी जेल

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button