अपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

पीजीआई पुलिस ने किया एक दिन मे दो ब्लाईन्ड मर्डर केसो का खुलासा

एक रात मे तीन दुकानो मे चोरी करने वाले चोर को नाका पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ । पिछले 20 दिनो के अन्दर पीजीआई क्षेत्र मे हुए दो ब्लाईन्ड मर्डर केसो का खुलासा करत हुए पीजीआई पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारो को गिरफ्तार किया है वही नाका पुलिस ने एक रात मे तीन दुकानो मे सेंधमारी कर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पिछले महीने की 22 तारीख को पीजीआई में हुए हरेन्द्र निषाद हत्याकाण्ड मे आज पीजीआई पुलिस ने साक्ष्यो के आधर पर हुजूरपुर बहराईच के रहने वाले दीलीप कुमार दूबेे को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। 22 तारीख को पीजीआई थाना क्षेत्र अन्तर्गत कासग्रीन नहर के पास हरेन्द्र निषाद का शव मिला था पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जब जॉच शुरू की तो सच्चाई परत दर परत खुलती चली गई और आज हत्या अभियुत्क दिलीप कुमार दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला की मृतक और अभियुक्त गी्रन गैस पम्प के पीछे बैठ कर शराब पी रहे थे जहंा मृतक द्वारा गाली गलौज करने पर दोनो मे मारीट शुरू हुई इस बीच दिलीप ने हरेन्द्र के सर पर ईट से वार कर उसकी हत्या कर दी गई और हत्या के बाद हरेन्द्र की पैन्ट मोबाईल फोन व आला कत्ल अध्धा ईंट छिपा दिया गया पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए साक्ष्यो को एकत्र कर जब जाब शुरू कर तो पुलिस के राडार पर उसी का मित्र दिलीप कुमार दूबे आ गया और पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा नाका पुलिस ने 17 अक्टूबर को एक रात मे हुई तीन दुकानो मे चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए भेड़ीमंडी नाका के रहने वाले मो0 जिशान को गिरफ्तार किया है। नाका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर जिशान के कब्जे से पुलिस ने 7 हजार 8 सौ रूपए भी बरामद किए है। आपको बता दे कि 17 अक्टूबर की रात मोती नगर के रहने वाले विजय सिंह ,अमनप्रीत सिंह व राजेश कुमार द्वारा उनकी दुकानो परमात्मा ट्रेडर्स, पंजाब म्यूजिक एवं न्यू गुप्ता सेल्स कारपोरेशन की छत काट कर चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एक रात मे तीन दुकानो मे हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप मे लेते हुए चोरो की तलाश शुरू की और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जिशान को महज दो सप्ताह के अन्दर ही गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया गया। इसके अलावा पीजीआई पुलिस ने ही अफसान सिददीकी हत्याकाण्ड का भी खुलासा कर दिया है तीन दिन पूर्व पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 डी वृन्दावन कालोनी मे पार्क के पास वृन्दावन योजना पीजीआई के रहने वाले अफसान सिददीकी की लाश मिली थी पुलिस द्वारा इस हत्याकाण्ड मे भी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था ।

पीजीआई पुलिस द्वारा अफसान सिददीकी हत्याकाण्ड को चौलेन्ज के रूप मे लेते हुए महज तीन दिनो के भीतर ब्लैाईन्ड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आज रमजान नगर सेक्टर 5 ई अम्मा जी कालोनी पीजीआई के रहने वाले सलाउददीन उर्फ कक्कू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ मे सलाउददीन ने पुलिस को बताया कि करीब आठ माह पहले मृतक अफसान सिददीकी ने सलाउददीन को मारा पीटा था अफसान सिददीकी से बदले की आग मे सुलग रहे सलाउददीन ने 31 अक्टूबर को अफसान की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक का एक टैम्पो भी था जिसे सलाउददीन उर्फ कक्कू चला चुका है । बताया जा रहा है कि मृतक और सलाउददीन के बीच उसी दरम्यान लड़ाई झगड़ा हुआ था जब सलउददीन अफसान की टैम्पो चलाता था। पीजीआई पुलिस द्वारा एक दिन मे दो ब्लाईन्ड मर्डर केसों का ख्ुालासा कर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button