main slideप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीयव्यापार

पेट्रोल 33 रुपए सस्ता होने के आसार, बीयर के शौकीन भी हो जाएं तैयार

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में 28-29 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जनता को कई मामलों में रियायत मिल सकती है। जैसे कि पेट्रोल की बात करें तो जीएसटी काऊंसिल की बैठक से पहले पी.एम के आर्थिक सलाहकार परिषद् के चेयरमैन डी देबरॉय ने पेट्रोल डीज़ल को त्रस्ञ्ज के अंदर लाने कि संभावना जताई है। अगर पेट्रोल जीएसटी के दायरे में लाया जाता है इसकी कीमत प्रति लीटर 33 रुपए कम हो सकती है। इसी प्रकार बीयर के दाम में 17 रुपए की गिरावट संभव है।

जी-7 नेताओं ने उड़ाया व्लादिमीर पुतिन का मजाक

गुड्स एंड सर्विस टैक्स से केंद्र सरकार ने शराब, पेट्रोल, डीजल, हवाई यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले एविएशन फ्यूल और बिजली शामिल है। इनको जीएसटी से बाहर रखने की सबसे बड़ी वजह है कि केंद्र और राज्य सरकार को सबसे ज्यादा कमाई इन्हीं से होती है। जीएसटी काउंसिल की बैठक वित्त मंत्री की अध्यक्षता में छह महीने के बाद होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में मंत्रियों के समूह जीओएम की रिपोर्ट पेश की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इस बार जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैसिनों, लॉटरी रेस कोर्स, ऑनलाइन गेमिंग जैसे आइटम पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button