यूपी बोर्ड की मेधावी के घर तक बनेगी पक्की सड़क
गोण्डा। प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के मेधावियों को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क की स्वीकृति दी है। गौरा विधानासभा क्षेत्र के औसानी बुजर्ग केवटहिया ने साक्षी वर्मा ने 92.33 फीसदी अंक हासिल करके जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके नाम से सरकार ने तीन किमी. सड़क स्वीकृत की है। इस पर विधायक प्रभात वर्मा ने मेधावी बेटी का सम्मान किया और सड़क के स्वीकृति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेधावियों की सड़कें उनके नाम से बनेंगी। प्रदेश सरकार मेधावियों को आगे बढ़ाने के लिए नई पहल कर रही है। भाजपा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि यूपी बोर्ड के टॉपर्स बच्चों के घर तक को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा गोंडा जनपद के जनकल्याण इंटर कॉलेज अललीपुर गोंडा से हाई स्कूल टॉपर साक्षी वर्मा पुत्री जयराम वर्मा ग्राम औसानी बुजुर्ग केवटहिया को सम्मानित किया। इस दौरान परिवार के रामचंद्र वर्मा, रामकृष्ण चौधरी, मुन्ना लाल वर्मा, बाबा चिंताराम वर्मा, पवन कुमार ,पंकज, राम सुरेश मौर्य, राजकुमार जयसवाल, धर्मेंद्र, साथ में मौजूद रहे।