उत्तर प्रदेशकानपुर

इत्र कारोबारी को हाईकोर्ट से जमानत के बाद भी बढ़ेंगी मुश्किलें

कानपुर । 27 जुलाई (Bail) को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को हाईकोर्ट से जमानत (Bail) मिली थी। विधानसभा चुनाव के दौरान पीयूष जैन अचानक चर्चाओं में आया था। पीयूष और उसके परिवार के लिए कुछ दिन ही राहत के बीते थे कि लखनऊ में ED ने FIR दर्ज कर ली है। पीयूष का एक बेटा नोएडा से कानपुर के घर दोपहर बाद पहुंचा है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट से सशर्त जमानत के बाद भी पीयूष जैन के खिलाफ लखनऊ में मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज दिया गया है। ईडी अब सख्ती करने के मूड में नज़र आ रही है। 27 जुलाई को उसको हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन अचानक इस मामले में ED की FIR के बाद अब नया मोड़ आ गया है।

आर्थिक मामलों के एक्सपर्ट का कहना है कि पीयूष जैन अगर जेल से बाहर आता है, तो अब उसे ED का सामना करना होगा।कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और प्रतिष्ठान से मिले 197 करोड़ रुपए और 23 किलो विदेशी सोना मिलने के मामला सामने आया था।

उसकी वजह थी कि IT रेड में उसके कानपुर और कन्नौज के घर- कार्यालय से लगभग 300 करोड़ से ज्यादा की नकदी और गोल्ड मिला था। उसके बाद से पीयूष जैन कानपुर जिला जेल में बंद है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button