प्रमुख ख़बरें
मानसून के उत्तराखंड में कदम रखते ही लोगों की बढ़ी परेशानी

Uttarakhand:मानसून के उत्तराखंड में कदम रखते ही लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। देहरादून जिले में रविवार तड़के से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर पूरे दिन जारी रही। इससे सड़कों पर मलबा आनेए भू-स्खलन और भू धंसाव के कारण जिले में 15 मोटर मार्गों पर यातायात बंद हो गया। साथ ही नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के आसपास आ गयाए जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों की सांसें अटकी रहीं। उधर, दून में बारिश के कारण पारा छह डिग्री लुढ़क कर 26 डिग्री पर पहुंच गया।