राज्य

जल पात्रों को नियमित रूप से साफ करने, वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए – जिलाधिकारी

मैनपुरी 22 जून, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक अभियान हेतु अन्तर्विभागीय डीटीएफ की बैठक की समीक्षा के दौरान वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए लोग सप्ताह में एक बार जल पात्रों को साफ करने, गत वर्ष जिन क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया के मरीज मिले हैं, उन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, वहां जल निकासी से लेकर साफ-सफाई, फोगिंग के मुकम्मल इंतजाम किए जाने, शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव कराये जाने, पशुपालकों को पशु बाड़े की सफाई करने, चूहा-छछूदंर की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिये।

उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम की दिशा में कार्य करें, 01 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान मे कार्य योजना के तहत कार्य करें, तहसील, ब्लॉक, ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने हेतु जागरूक करें, गर्मी, वर्षा के दौरान वेक्टर जनित रोगों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए, सभी विद्यालयों में प्रतिदिन बच्चों को वेक्टर जनित बीमारी से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाये, विद्यालय परिसर, विद्यालय के आस-पास साफ-सफाई रहे।

श्री सिंह ने कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव को रोकने, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाये, सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर रोागों की रोकथाम हेतु कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर तत्काल फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं, ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे स्थान जहां जलभराव की स्थिति बनी रहती है उन्हे चिन्हित कर सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी जल निकासी के मुकम्मल इंतजाम करें, प्रतिदिन एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाये, नाले-नालियों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, कहीं भी जल भराव की स्थिति न रहे, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व देकर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करें, सफाई व्यवस्था से लेकर झाड़ी कटान, फागिंग की नियमित समीक्षा करें, शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी नियमित रूप से सफाई कराएं, प्रतिदिन एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए, ओवरहेड टैंक की सफाई के साथ उसमें ब्लीचिंग पाउडर डलवाया जाए।

शहरी क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, उथले हेडपंपों पर लाल निशान लगाया जाए, नियमित रूप से छिड़काव हो-अविनाश 

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के दौरान घर-घर भ्रमण करते समय आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री बुखार से पीड़ित व्यक्तियों, 02 सप्ताह से अधिक खांसी वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों, कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सूची तैयार कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करें, चिन्हित व्यक्तियों को प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर क्लोरीन, टेमीफोस, बीटीआई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, खंड विकास अधिकारी अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों से उक्त दवा प्राप्त कर जलभराव वाले क्षेत्रों, नालियों में नियमित रूप से छिड़काव कराएं, सभी ग्राम पंचायतों की फागिंग स्प्रे, मशीन चालू दशा में रहे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि झाड़ी कटान का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाये, सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य समितियां सक्रिय रूप से कार्य करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, घिरोर, किशनी नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, नितिन कुमार, आर.एन.वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मदन लाल, एस.एम.ओ. डा. सिंह, यूनिसैफ से संजीव पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाल चन्द्र भारती, डा. अनिल यादव आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी डा. एस.एन.सिंह ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button