main slide

किशनी में भीषण ठंड से ठिठुरे लोग,अलाव का लिया सहारा

किशनी।मंगलवार को कोहरे के साथ ठंड का आगाज नगर व क्षेत्र में हुआ जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा,कोहरे के कारण सड़को पर वाहन स्वामी वाहनों की लाइट को जलाकर आगे बढ़ सके, हालांकि दोपहर बाद मौसम खुलने से लोंगो ने राहत की सांस ली,ठंड और कोहरे से परेशान गरीब समाज के लोंगो ने अलाव जलवाने की मांग की है,सुबह 5 बजे से ही नगर ब क्षेत्र में कोहरे की चादर से अंधेरा छा गया था,सड़को पर लोंगो को कुछ भी दिखाई नही दे रहा था,अचानक बढ़ी ठंड के कारण बच्चे घरो में ही बने रहे,कोहरे के साथ ठंड बढ़ने के बाद चेयरमेन प्रतिनिधि डैनी यादव ने पूरे नगर पंचायत में अलाब जलबाये,उन्होंने कहा कि सभी जगह अलाब का इंतजाम किया जा रहा है जहाँ भी अलाव न जले उनको सूचित करें,रेन बसेरा और अलाब में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।एसडीएम योगेंद्र कुमार ने भी ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलवाने के निर्देश दिए है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button