हिमाचल के चंबा(Chamba) में भूकंप के झटकों से घबराए लोग

चंबा (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) में सोमवार की रात करीब 10 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर के पैमाने इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई. ईएमसी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था.
कुछ सेकंड के लिए आए इस भूकंप से कई घरों में रखा सामान हिलने लगा, लेकिन फिर सब कुछ सामान्य हो गया. कुछ पलों के लिए आसपास अफरातफरी सी मच गई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि झटके काम तीव्रता वाले थे. अभी तक किसी के हताहत और किस प्रकार के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है.
मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश भूकंप संवेदनशीलता के जाने 4 और 5 में आता है. मालूम हो कि वर्ष 2005 में यहां 7.8 तीव्रता की भूंकप आया था जिसमे 10 हजार लोगों की जान चली गयी थी. मालूम हो कि अभी हाल में सीरिया और तुर्किये में आये भूकंप ने अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की जान चली गयी है और आज भी वहां 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए.