राज्यराष्ट्रीय

राशन कार्ड बनाने में धांधली को लेकर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

यमुनानगर। सदर थाना यमुनानगर के अन्तर्गत आने वाले गांव रायपुर में रहने वाले गरीब लोगों को अपने राशन कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। सोमवार को स्थानीय लोगों ने डिपो होल्डर और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नए राशन कार्ड बनवाने की मांग की। इन लोगों का कहना है कि उनके घर की छत भी कच्ची हैं और आमदनी का साधन भी नहीं है और सभी मजदूरी का काम करते हैं। ऐसे में इनके राशन कार्ड बनाए जाएं। ताकि इनको सरकार की तरफ से दिए जाने वाली सुविधाएं मिल सकें। इन लोगों का आरोप है कि गांव का सरपंच भी इस मामले में उनकी सुनवाई नहीं कर रहा और कार्ड बनवाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं और जिन लोगों ने पैसे दिए हैं उनके कार्ड बनाए गए हैं। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया है की जो परिवार सक्षम हैं उनके कार्ड बना दिए गए हैं। लेकिन यें गरीब परिवार राशन कार्ड बनवाने के लिए धक्के खा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button