जलभराव से कृष्णानगर वार्ड के लोग परेशान !
किशनी – नगर पंचायत के वार्ड कृष्णानगर पृथ्वीपुर रोड पर बने मकानों के पानी निकासी का कोई इंतजाम न होने से वार्ड के लोग खासे परेशान है रात हुई बारिश से मोहल्ले की गलियों में पानी भर गया लोंगो का कहना है कि लंबे समय से एक जगह भरे पानी से कभी भी कोई बीमारी फैल सकती है लोंगो ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यलय जाकर अवगत कराया पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है परेशान लोंगो ने डीएम से पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है,मोहल्ला कृष्णा नगर पृथ्वीपुर रोड पर दो दर्जन से अधिक लोंगो ने अपने आवास बना लिए है पर घरो का पानी निकलने के लिए कोई नाली आदि नही बनी हुई है जिस कारण घरो का व शौचालयों का पानी गली में ही पहले से फैलता है।
घरों के पानी निकासी का नगर पंचायत के पास नहीं कोई इंतजाम
बाकी बारिस के बाद हालात और खराब हो गए, वार्ड में रह रहे इरशाद अली,रियासत अली, छक्कू लाल,सलीम अली,नीलू गुप्ता, सन्तोष कुमार, उमेश कुमार, जगतपाल,…? आदि ने बताया कि पानी की निकासी के लिए कई बार चेअरमैन,ईओ को अवगत कराया पर कोई सुनवाई नही हुई जिस कारण समस्या से सभी परेशान है लंबे समय से पानी एक जगह इकठा होने से पानी दूषित हो गया है जिससे बीमारी का भी खतरा बना है और लोंगो को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशान वार्ड के लोंगो ने डीएम से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।