main slideउत्तर प्रदेश

विकास दिवाकर का सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन,लोगों ने दी बधाई !

किशनी – नगर पंचायत किशनी के बाई पास रोड निवासी विद्याराम दिवाकर के पुत्र विकास कुमार का एसएसबी में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है,जानकारी पर लोगों ने परिवार को बधाई दी है,गौरतलब है की विकास कुमार के पिता विद्याराम दिवाकर खुद आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल हैं छोटा भाई विशाल कुमार MBBS की ट्रेनिंग कर रहा हैं, चाचा बलराम सिंह बीएसएफ में लगे हैं एक और भाई विनीश कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है,ताऊ अनोखे लाल ITBP में एस आई से रिटायरमेंट हो चुके है,विकास कुमार की पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के दीरांग में हुई हैं।

विकास की इस सफलता पर विधायक ब्रजेश कठेरिया,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर आसू दिवाकर,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,ब्लाक प्रमुख सोनल बाल्मीकि,चेयरमैन रामवती यादव,डैनी यादव,मुकुल यादव,डॉ.गजराज यादव,अभिलाख यादव,नीरज पांडे,बिल्लू यादव,रवि निराला,आदित्य दिवाकर,अमित यादव, शायल कुमार,बबलू दिवाकर,मनोज बाल्मीकि,जितेंद्र दिवाकर,बालकराम दिवाकर आदि ने बधाई दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button