उत्तर प्रदेश
बिजली की अघोषित कटौती से उमस भरी गर्मी में, उबले लोग !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – जाफरगंज, फतेहपुर, बिजली विभाग की अनदेखी के चलते उमस भरी गर्मी के चलते क्षेत्रीय लोग विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई देने का सरकार द्वारा किया गया वादा खोखला साबित हो रहा है। विभागीय जिम्मेदारों ने शासनादेश तक की परवाह नहीं की। विद्युत विभागके कर्मचारियों द्वारा रोस्टिंग बताकर लगभग 6 से 7 घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती से भीषण गर्मी के चलते क्षेत्रीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। दिन में गर्मी की मार व रात में मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बीमारी का डर अभी से सताने लगा है। ऐसे में लोगों को खूब याद आए कच्चे घर व खपरैल भीषण गर्मी मैं विभागीय लापरवाही के चलते छोटे-छोटे बच्चों की दुर्दशा दयनीय है विभागीय जिम्मेदार जनता की इस समस्या से बेखबर हैं।