main slideउत्तर प्रदेशप्रयागराज

लोगों को बाढ़ से राहत: इलाकों में मिल रहे डेंगू के मरीज

प्रयागराज । प्रयागराज (dengue patients) में गंगा और यमुना का जलस्तर कम होने के बाद लोगों को बाढ़ से कुछ राहत मिली है। हालांकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वालों के लिए नई मुसीबत आ गई है । मरीज को आराम करने दें, सामान्य रूप से खाना देना जारी रखें। बुखार में बिना चिकित्सक के परामर्श (dengue patients) के कोई दवा न खाएं। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.आनंद सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवा के छिड़काव के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीमें लगाई गई हैं। इनमें भी डेंगू के लक्षण मिल रहे हैं। उन्हें चिह्नित कर एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है। अभी तक 15 डेंगू के मरीज मिले हैं। यहां डेंगू समेत अन्य संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है।

जिला मलेरिया विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, अभी तक 15 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसमें 12 लोग स्वस्थ भी हाे चुके हैं, बाकी तीन मरीज ऐसे हैं जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मच्छरों को नियंत्रित करने और इससे बचने को लेकर जितनी सावधानी अपनाई जाएगी, उतना ही प्रभावी बचाव हो सकेगा।

मलेरिया विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ लार्वासाइड का छिड़काव और फॉगिंग कर रही है। किसी भी डेंगू संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। छोटा बघाड़ा, राजापुर, सलोरी, शंकरघाट, म्योराबाद, राजापुर, अशोकनगर में डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा ज्यादा हो गया है। गुरुवार और शुक्रवार को जो दो मरीज डेंगू के मिले हैं, वह अशोकनगर के रहने वाले हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button