बिहार

भीख मांगते (parents begging) मां-बाप को देखकर लोग भावुक

समस्तीपुर : देश में रोजाना ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि मानों इंसानियत दुनिया से खत्म हो गई हो. ऐसा ही एक मामला सुशाषन बाबू के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टेट से सामने आया है. जहां एक दुखियारे मां-बाप को देखकर लोगों की आंखे डबडबा गईं. यहां बात समस्तीपुर सदर अस्पताल के एक कर्मचारी की जिसने एक बच्चे का शव उसके मां-बाप को सौंपने के एवज में 50000 रुपयों की डिमांड कर दी. लिहाजा गरीबी के दंश से जूझ रहे परिजनों को भीख (parents begging) मांगनी पड़ गई.

झकझोर देने वाली कहानी
बेटे की मौत के सदमे से पहले ही टूट चुके इस दंपती की कहानी झकझोर देने वाली है, क्योंकि यहां एक माता-पिता को बेटे की लाश के लिए भीख मांगनी पड़ रही है. बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी के दावे क्या वाकई इतने खोखले हैं कि जहां कोई बाप इतना मजबूर हो सकता है कि बेटे के शव के लिए उसे भीख मांगनी पड़े. ये कहानी सिर्फ बिहार की नहीं, बल्कि उस भ्रष्ट और सड़े सिस्टम की वो बानगी है, जिसको बयान करने के लिए इस मां-बाप के पास शब्द नहीं है. समस्तीपुर का ये बदनसीब बाप की खामोशी चीख चीख कर वो बातें कह रही है जिसे जानकर शर्मिंदा होने के अलावा कोई और चारा नहीं होता.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
माता-पिता के भीख मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला दो दिन पहले 7 जून का है. महेश ठाकुर का मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र 25 मई से लापता था. इस बीच 7 जून को पता चला कि पड़ोस के इलाके में एक शव मिला है. जब अपने पुत्र का शव लेने माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे तो पोस्टमॉर्टम कर्मी ने शव दिखाने से मना कर दिया.

काफी हाथ पैर जोड़ने के बाद उसने जब शव दिखाया तो पिता ने अपने पुत्र को पहचान लिया. हैरानी की बात यह है कि अस्पताल कर्मी ने लाश देने के बदले 50 हजार रुपए की मांग कर दी.

मामले की जांच का ऐलान
बेबस बाप ने खुद के गरीब होने का हवाला देकर शव देने की गुहार की लेकिन वो नहीं माना. आखिरकार लाचार माता-पिता को भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा. भीख मांगने का वीडियो वायरल हुआ तो अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी और उन्होंने आनन-फानन में शव वाहन से लाश को माता-पिता के घर भेज दिया. जब मामले ने तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रशासन ने एक जांच कमेटी बनाने का ऐलान किया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button