प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कम होने से मटर हरी की जगह लाल

सब्जी मंडी (green peas) में अभी स्थानीय खेतों की मटर मंडी (green peas) में नहीं आ रही है। अभी मटर को पकने में करीब 35 से 40 दिन लगेंगे जैसे-जैसे दिन गुजरते जाएंगे और अंचल के डबरा, चीनोर, पनिहार बेल्ट से मटर की आवक शुरू हो जाएगी, तो मंडी में मटर के दाम गिरते चले जाएंगे। दीपावली पर यह मटर 300 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी।

दीपावली पर खोया (मावा) बाजार में 270 से 280 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा था, मटर उस पर भारी पड़ रही थी। मटर बोई जा रही है। अभी जो मटर बोई जा रही है दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक आ जाएगी। उसके बाद ही मटर की कीमत गिरेगी। शिमला की मटर जो बाजार में हैं उसकी कीमत 200 रुपए से 240 रुपए प्रति किलो बिक रही है। जैसे-जैसे स्थानीय मंडी से आवक शुरू हो जाएगी तो यह मटर के दाम तेजी से नीचे गिरने लगेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button