राज्य

थाना घिरोर पर हुई पीस कमेटी की मीटिंग थाना प्रभारी घिरोर बी एस भाटी ने बताए सी शी टीबी केमरे के फायदे

घिरोर मैनपुरी,आपको बताते चलें कि थाना घिरोर परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी घिरोर बी एस भाटी ने बताया कि सभी सक्षम लोग अपने यहां सी शी टीबी केमरे जरुर लगवाय इससे बहुत बड़ी सहूलियत होगी गांव में पिरधान अपने गांव की गलियों में सी शी टीबी केमरे जरुर लगवाय इससे अराजक तत्वों को ग़लत काम करने के पहले सोचना पड़ेगा.

नगर पंचायत घिरोर के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में एक जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

अबेध टेक्सी अड्डा भी नहीं होना चाहिए जिससे जाम के हालात पैदा न हो कहीं भी अबैध टेक्सी अड्डा भी नहीं होना चाहि जो भी हमारे त्योहार है उन्हें आपस में मिल जुलकर मनाने चाहिए इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र कुमार जैन घिरोर, चंद्र पाल तोमर, मंडल अध्यक्ष दीपक जैन,पूर्व प्रधान मस्सरत अली, सभासद विक्रांत यादव, रजनेश बघेल, नीलकांत शाक्य, पिरधान राजेंद्र शाक्य, आदित्य चौहान, प्रधान प्रतिनिधि राम बहादुर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button