प्रमुख ख़बरें

क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में दन्नाहार थाने में हुई पीस कमेटी की वैठक

दन्नाहार,दन्नाहार थाने में क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की वैठक आहूत की गई।उन्होंने थाने में आये सम्भ्रान्त लोगों से कहा कि आगे आने वाले दो त्यौहार होली और सब्बेरात हैं।इस पर सभी लोग हसीं खुशी से त्यौहार मनायें और उन्होंने बताया कि त्यौहार से दो दिन पहले चिन्हित गाँवो में पुलिस पेट्रोलिग़ की जायेगी।अगर किसी गाँव में कोई समस्या हो तो तुरंत थाना प्रभारी या मेरे नम्बर पर कॉल कर बतायें।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan’)की शुरुआती फिल्में फ्लॉप रही

इस अवसर पर तहसीलदार सदर राजकुमार सिंह ने भी लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि अगर कोई समस्या होली रखने या जलने की समस्या हो तो उसको पहले मिल बैठकर सुलझाने की कोशिश करें और अगर कोई समस्या हो तो हम लोगों को बताएं लेकिन कोई समस्या नहीं होनी चाहिये।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सेंगर ने सभी आने वाले लोगों का धन्यवाद प्रेषित करते हुवे कहा कि होली एक गिला सिकबा मिटाने वाला त्यौहार है।एक दूसरे के गले मिलने का त्यौहार है इसलिए आपस में मिल वेठकर हंसी खुशी से त्यौहार मनाएं।इस अबसर पर एस आई अभिमन्यु सिंह,एस आई भीमसेन यादब,कीरतपुर चौकी प्रभारी ऊदल सिंह,डॉ प्रवल प्रताप सिंह, प्रधान जबापुर मनोज कुमार, अर्जुन सिंह चौहान, विवेक चौहान, गौरव चौहान, शिवम चौहान, रवीश चौहान, रवि भदौरिया, उमेश चन्द्र मिश्रा, शेर सिंह, विजेंद्र सिंह, रावण, रिंकू प्रधान, आदि लोगों ने पीस कमेटी में भाग लिया और सभी ने हंसी खुशी से त्यौहार मनाने और शान्ति रखने के लिए कहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button