बडी खबरें
रमजान व नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
बिछवा,नवरात्रि व रमजान को लेकर थाना विछवा में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।
सोमवार को थाना बिछवा में नवरात्रि व रमजान महावीर जयंती के पावन पर्व को लेकर पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बोलते हुए थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा दोनों त्योहारों को शांत भी तरीके से मनाने के क्षेत्र के लोगों से अपील की गई साथी नवरात्रि में मंदिरों में अत्यधिक भीड़ रहती है वही मस्जिदों में भी नमाज के समय बिगड़ हो जाती है सभी लोग संयम से भर रहे और त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाएं। बैठक में ग्राम प्रधान राघव ग्राम प्रधान धर्मवीर आदित्य कुमार अटल कुमार धर्मवीर विकास कुमार नबी यामीन इस्लाम का इकरार खान सरफुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे