मनोरंजन

पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह ( wrestler Sangram Singh )आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए

पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह ( wrestler Sangram Singh ) की शादी होटल जेपी पैलेस में संपन्न हुई और इस मौके पर दोनों के करीबी और परिवार मौजूद रहे. संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी से अब तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने ताज नगरी आगरा में जन्म भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. पायल और संग्राम की शादी होटल जेपी पैलेस में संपन्न हुई और इस मौके पर दोनों के करीबी और परिवार मौजूद रहे. संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी से अब तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
पायल और संग्राम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
फोटोज में पायल लाल लंहगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और संग्राम सिंह ने व्हाइट शेरवानी पहनी है, जिसमें वह बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं.
संग्राम और पायल का लुक बेहद पसंद किया जा रहा है, फैंस भी कपल के लुक पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पाyal ke Sangराम.’
फोटोज पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर पायल और संग्राम को शादी की बधाईयां दे रहे हैं.
पायल और संग्राम एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे, जिसके बाद अब जाकर दोनों ने शादी का फैसला लिया.
पायल के ‘लॉकअप’ में रहने के दौरान संग्राम ने उनसे शादी को लेकर बात की थी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button