उत्तर प्रदेश
ध्वस्त यातायात व्यवस्था मामले में हटाए गए पवन गौतम
सरोजनीनगर सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त पवन गौतम को हटाकर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा भेजा गया है। इसके साथ ही पीलीभीत में पुलिस उपाधीक्षक को सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी की ध्वस्त यातायात व्यवस्था मामले में एक और कार्रवाई की गई है। डीजीपी मुख्यालय ने सरोजनीनगर सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त पवन गौतम को हटा दिया है। उन्हें आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा भेजा गया है। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है। इसके अलावा तीन अन्य पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक अमित सक्सेना को आर्थिक अपराध अनुसंधान भेजा गया है। वहीं पीलीभीत में पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार को सुल्तानपुर और सुल्तानपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्ष सतीश चंद्र शुक्ल को पीलीभीत स्थानांतरित किया गया है।