main slideउत्तराखंड
बेस अस्पताल में रैबीज वैक्सीन खत्म, मरीज रहे परेशान

हल्द्वानी 28 अक्टूबर – सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में रैबीज की वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेस अस्पताल में प्रतिदिन 70 से अधिक लोग रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचते हैं। लेकिन पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन खत्म होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस लौट रहे हैं। वहीं कुछ बाजार से इंजेक्शन खरीद कर बेस अस्पताल में लगवा रहे हैं। बाजार में रेबीज के एक वाइल की कीमत 350 रुपये है, जिसमें चार इंजेक्शन होते हैं। बेस की पीएमएस डॉ. सविता हयांकी ने बताया कि 1-2 दिन में वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है।