राज्यराष्ट्रीय

रूटीन चेकअप करवाने आया पेशेंट, CPR देकर चंद सेकेंड्स में बचाई जान

कोल्हापुर । डॉक्टर (routine checkup) का पेशेंट को CPR देकर जान बचाने का वीडियो सामने आया है। जिसकी उम्र 14 साल होती है। रूटीन चेकअप (routine checkup) के दौरान इसने डॉक्टर के सामने काम करना बंद कर दिया। डॉक्टर ने सिर्फ थम्पिंग करके इसे एक्टिवेट किया था।” घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर की है, जहां एक पेशेंट डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए गया था। कोल्हापुर के बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट में से एक डॉ. अर्जुन अदनाइक ने एक मरीज की जान बचाई।

मैं ऐसे सम्माननीय और गुणी नायकों की सराहना करता हूं।” बात करते-करते पेशेंट को कार्डियक अरेस्ट हुआ और वह बेहोश होने लगा। डॉ. अर्जुन अदनाइक ने तुरंत पेशेंट के सीने पर प्रेशर दिया। जिससे चंद सेकेंड्स में ही वह होश में आ गया। यूएस में रहने वाले इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शारिक शमीम ने लिखा है- आई एम सॉरी, लेकिन इस तरह के चेस्ट थम्प्स से कुछ नहीं होता है। यह CPR नहीं है और इसका होश में आने वाले व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “रोगी के पास पुराना पेसमेकर था। इस मरीज का दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था। उसे 12 साल पहले पेसमेकर लगाया गया था। डॉ. अर्जुन के पास वह रूटीन चेक-अप और नया पेसमेकर लगवाने के लिए पहुंचा था, लेकिन इससे पहले डॉक्टर के केबिन में ही उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया। घटना दो दिन पहले की है, लेकिन पूरा मामला CCTV में कैद हो गया। राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें लिखा है, “यह वीडियो हमारे बीच रहने वाले एक रियल लाइफ हीरो का उदाहरण है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button