राज्य

रोडवेज बस से कुचलकर राहगीर की मौत

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र के nh2 नउवा बाग ओवर ब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात रोडवेज बस, पैदल जा रहे राहगीर को कुचलती हुई निकल गई l जिसमें राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों का बांटा दर्द,कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे गोपाल के चिकित्सा प्रभारी

जानकारी के अनुसार काशीराम कॉलोनी निवासी सरगी महेश का 30 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत रविवार की रात 8:00 बजे शनि देव मंदिर से पैदल घर जा रहा था l जब वह नउवाबाग ओवर ब्रिज के समय पहुंचा अभी nh2 से गुजरी एक तेज रफ्तार अज्ञात रोडवेज बस उसको रौंदती हुई निकल गई l जिससे इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई l घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button