राज्य
रोडवेज बस से कुचलकर राहगीर की मौत

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र के nh2 नउवा बाग ओवर ब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात रोडवेज बस, पैदल जा रहे राहगीर को कुचलती हुई निकल गई l जिसमें राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
जानकारी के अनुसार काशीराम कॉलोनी निवासी सरगी महेश का 30 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत रविवार की रात 8:00 बजे शनि देव मंदिर से पैदल घर जा रहा था l जब वह नउवाबाग ओवर ब्रिज के समय पहुंचा अभी nh2 से गुजरी एक तेज रफ्तार अज्ञात रोडवेज बस उसको रौंदती हुई निकल गई l जिससे इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई l घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l