नगर के आर एस स्कूल में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
कुसमरा/मैनपुरी, नगर के आर एस अकेडमी राजेंद्र नगर में वार्षिकोत्सव के लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पुरस्कार के रूप में बच्चों को एक फूल भी मिले उसकी भी कीमत आंकी नही जा सकती। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने गुरुजन और स्कूल का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक प्रशांत यादव व संचालन सुरेंद्र यादव ने किया।इस अवसर पर भानु प्रकाश पाठक,राजा पाठक, पवन अवस्थी,अजय चतुर्वेदी, ज्योति यादव, कल्पना, सौम्या, दिव्या, सपना,प्राची,तनु,सुधा,संगीता, शिवम यादव,ऋषि यादव,अनामिका, रूपल आदि शिक्षक उपस्थित थे।
बाइक चोर गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद