paper leak : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, कोई निलंबित? …. जाने पूरी खबर….
लखनऊ। paper leak : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, कोई निलंबित? …. जाने पूरी खबर…. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। सचिव आराधना शुक्ला ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि केवल बलिया के डीआइओएस को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
paper leak : सरकार के निर्देश पर एसटीएफ ने शुरु की जांच, बलिया डीआइओएस निलंबित
मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में बच्चों की कोई गलती नहीं है। उत्तर प्रदेश के बलिया और देवरिया में बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडघ्एिट की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इन 24 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। बता दें कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 316 ईएच सीरीज का पेपर भी वायरल हो रहा है।
Central government : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी, जाने पूरी खबर
बलिया, एटा, देवरिया, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर जिले में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यहां यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी। सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड इंटमीडिएट की परीक्षा का एक प्रश्घ्न पत्र भी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जो पेपर लीक हुआ है वह यही सीरीज है। पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया और आननफानन 24 जिलों में परीक्षा रोक दी गई।
paper leak : मायावती ने कहा यूपी में नहीं थम रहा पेपर लीक होने का मामला
पेपर लीक मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर इण्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने के बाद गोरखपुर व वाराणसी सहित प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़ क्या उचित? उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं, किन्तु इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बीएसपी की मांग।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर सीएम योगी से मांगा जवाब
यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में अब समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख। बलिया में परीक्षा से पूर्व 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।