अपराध

पंकज कुमार का लगातार चल रहा है मिलावट खोरो के खिलाफ चाबुक मिलावट खोर दहशत में !

शामली – (शोभित वालिया) –दीपावली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी, जनपद शामली के आदेशानुसार दीपावली पर्व के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय शामली श्री पंकज कुमार के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली श्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में छापामार दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण करते हुए अजुध्या चौक शामली स्थित बाबाजी मिष्ठान भण्डार से संदेह के आधार पर रंगीन छेने का रसगुल्ला व छेने का नमूना संग्रहीत किया गया, मौके पर खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा अखाद्य रंग का प्रयोग करते हुए पाया गया,

अजुध्या चौक में ही स्थित अश्वनी मिठाई एवं लस्सी की दुकान के यहाँ खोया का नमूना संग्रहीत किया गया। छापामार दल द्वारा थानाभवन में स्थित दिलशाद की डेयरी से घी व क्रीम का नमूना संग्रहीत किया गया। संग्रहीत नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। राजकीय प्रयोगशाला से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। लगातार आम जनमानस से अपील की जा रही है कि रंगीन व वर्क लगी हुई मिठाईयों का सेवन न करें। यदि मिलावट से सम्बन्धित कोई जानकारी मिले तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को अवगत करायें। छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, श्री प्रमोद कुमार जयंत, श्री कुंवर पाल सिंह एवं श्री अनन्त कुमार उपस्थित रहे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button