पीलीभीत में बदमाशों की दहशत
पीलीभीत । पीलीभीत (panic) में लगातार बदमाशों की दहशत (panic) देखी जा रही है। जगह-जगह असला धारी बदमाशों के देखे जाने की सूचनाएं अक्सर आती रहती हैं। मामले की जानकारी जुटाई। घटना पर जानकारी देते हुए गजरौला थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया है ग्रामीण को बंधक बनाने की शिकायत (panic)मिली है।
मामले की जांच की जा रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीलीभीत के गजरौला इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक ग्रामीण को बंधक बनाकर अमीरों (panic) के घर पहुंचे। वहीं, छूटकर आए युवक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस दौरान कुछ ही दूरी पर उसे हथियार बंद बदमाशों (panic) ने पकड़ लिया। उसे खींच कर जंगल में ले गए। जहां उसके कपड़े उतार कर हाथ पैर बांध दिए गए। गांव के आसपास बदमाशों की सूचना से भारी भीड़ जमा हो गई। गजरौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए गांव में रहने वाले अमीर व्यक्तियों के घर के बारे में जानकारी ली। आरोप है कि बदमाशों ने उसे कई घंटों तक जंगल में बंधक बनाकर रखा। पीड़ित किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर गांव पहुंचा।