अपराधउत्तर प्रदेश
सिटी कोतवाली के सामने मोबाइल की दुकान में चोरी,व्यापारीयो मे दहशत !
जौनपुर: सिटी कोतवाली के सामने अल्फसटीनगंज मे अग्रवाल ज्वेलर्स के कटरे में अल्फा मोबाइल नामक दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइलों की चोरी कर ली। मोबाइल की चोरी 20 लाख से अधिक की बतायी जा रही है। सिटीकोतवाली के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर कटरे में अल्फा मोबाइल की दुकान है। बीती रात्रि दुकान का शटर चाड़ कर चोर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के मोबाइल को चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई, जिसको साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों को किसी भी तरह का पुलिस का भय नहीं है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया।