uncategrized
कार्यशैली से चर्चा में आए पंडित त्रिपाठी की छिनी कुर्सी
सुलतानपुर -: लगातार मनमानी पूर्ण कार्यशैली से चर्चा में रहे पंडित त्रिपाठी की कुर्सी बड़े कप्तान ने छीन ली। उन्हें शिवगढ़ एसओ के पद से हटाकर विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइंस में तैनात ज्ञानेश दुबे को नया धानाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही कई अन्य उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।
एसपी कुंवर अनुपम, सिंह ने अलीगंज के चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा को शाहगंज का चौकी प्रभारी बनाया है। उनके स्थान पर कोतवाली नगर से जगदीश सिंह को भेजा है। बीते दिनों कोतवाली नगर कार्यालय में दीवान की लापरवाही से चली गोली से वे घायल हो गए थे। स्वस्थ होने के बाद चौकी मिली। अमित सिंह को प्रतापगंज, प्रदीप कुमार को केएनआइटी, संजय कुमार सिंह को सीताकुंड का चौकी प्रभारी एसपी ने बनाया है। केपी वर्मा को कोतवाली नगर, श्री कृष्ण शुक्ल को अखंडनगर तथा रमाशंकर शर्मा को रिट सेल में तैनाती के आदेश दिए हैं।