main slideप्रमुख ख़बरेंबिहार

पांच दिन तक प्रवचन देकर बिहार से चले गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री , लेकिन राजनीतिज्ञों की वाणी विराम नहीं

Bihar:बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री भले ही पांच दिन तक प्रवचन देकर बिहार से चले गए, लेकिन राजनीतिज्ञों की वाणी विराम नहीं ले रही है। जदयू लगातार बाबा पर हमलावर रही है। अब अल्पसंख्यक कोटे से सीएम नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान ने खरी.खोटी सुनाई। वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार बाबा के बहाने भाजपा पर सीधा हमला बोला।बिहार सरकार के मंत्री जमा खान गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री गलत रास्ता दिखा रहे हैं। वह हिंदुस्तान के ठेकेदार नहीं हैं।

राबड़ी देवी ईडी के सामने हुईं पेश,आरोपों के तहत उनका बयान दर्ज

वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को खुद पर भरोसा नहीं है। भाजपा नेता बाबा का सहारा लेकर हिन्दू राष्ट्र की बात कह रहे हैं। RSS पर निशाना साधते हुए कहा क 100 साल से संघ हिन्दू राष्ट का नारा दे रही है।RSS वाले देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली। अब जनता का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। इतना ही नहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने बुधवार को भी कहा था कि जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाले भारत का संविधान पढ़ लें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button