main slide

पालिका ईओ ओम गिरी ने समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों और लोगों को शपथ दिलाई !

नहटौर-  शासन के आदेशों के क्रम में दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के तहत पालिका ईओ ओम गिरी ने समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों और लोगों को शपथ दिलाई।आज पालिका सभागार में आयोजित शपथ समारोह में ईओ ओम गिरी ने कहा कि हम अपने नगर जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने नगर और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे नगर अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन लोगों से मुक्त रहें।

हमारे नगर अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। ओम गिरी ने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए कई उपाय हैं जो हम लोग अमल में लाकर इनसे अपना ओर समाज का बचाव कर सकते हैं। जैसे कि दरवाजे व खिड़कियों पर जारी लगवाएं।नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें ।मच्छर रोधी उपाय अपनाएं।

अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा ना होने दें। पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें ।पूरी आस्तीन वाली कमीज पैंट और मोजे पहने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा ना होने दें ।कूलर गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गड्ढों में जहां पानी ईखट्टा हो उसे मिट्टी से भर दें, नालियों में जलभराव रोके और उनकी नियमित सफाई करें। जानवरों के बाड़े घर से दूर रखें, झाड़ियों की नियत साफ सफाई करें, चूहों ,छछूदर से बचे, पीने के पानी के लिए इंडियामार्ट सेकंड के पानी का ही प्रयोग करें, खाने से पहले साबुन से हाथ धोये, खुले में शौच ना करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को दिमागी बुखार के दोनों टीके अवश्य लगवाएं।

ओम गिरी ने बताया कि कोई भी बुखार जानलेवा हो सकता है। बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, सिर हाथ पांव एवं पेट पर पानी की पट्टी रखें, बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी, शिकंजी ,ताजे फलों का रस इत्यादि अधिक सेवन करें,हल्की सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें, झोलाछाप चिकित्सकों से बचें, बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन बिल्कुल ना करें, बुखार में देरी पड़ेगी भारी इस बार की संचारी और दस्तक अभियान की थीम दी गई है, इस दौरान मसूद अहमद, घनश्याम सिंह, विशेष कुमार, गजेंद्र सिंह, सलीम अहमद, शाहजेब आलम, शेख अकरम, रशीद अहमद, हर्ष जैन आदि कर्मचारी सहित अनेक लोगो ने हिस्सा लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button