शतक बनाने में पाकिस्तान की टीम किस नंबर which numberपर?

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक बनाया. भारत ने इस पारी के दम पर 6 विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पूरी मेजबान टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ही ढेर हो गई. सूर्या ने इस साल यह दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया. भारत इस वक्त इस फॉर्मेट में सेंचुरी बनाने में पहले स्थान which numberपर है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का राज चलता है. इस बात का पता इसी बात से चलता है कि सबसे ज्यादा शतक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ही जमाए हैं. सबसे ज्यादा टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के ही बल्लेबाज के नाम है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 4 टी20 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम 3-3 शतक है. सूर्यकुमार यादव ने दूसरा शतक बनाकर अपने ही साथी केएल राहुल की बराबरी कर ली.
किस देश के नाम कितने टी20i शतक
भारतीय टीम के पुरुष क्रिकेट में कुल 11 शतक है. 4 कप्तान रोहित ने लगाए हैं, दो केएल और इतने ही सूर्या के नाम हैं. सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और विराट कोहली ने 1-1 बार टी20 में शतक जमाया है. भारत के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम आती है. इस टीम की तरफ से अब तक कुल 10 टी20i शतक बने हैं. कॉलिन मुनरो ने तीन तो ब्रैंडन मैक्कुलम, मार्टिन गुप्टिल और ग्लेन फिलिप्स के नाम 2-2 टी20 शतक है. जबकि 1 शतक फिन एलन ने जमाया है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7-7 टी20i शतक हैं. वेस्टइंडीज और चेक रिपब्लिक की तरफ से कुल 5-5 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है. पाकिस्तान का नाम इस लिस्ट में काफी नीचे आता है. टी20 इंटरनेशनल में पाक टीम की तरफ से सिर्फ 4 ही बल्लेबाजों ने शतक बनाया है. 2014 में अहमद शहजाद सबसे पहले टी20 शतक बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फिर कप्तान बाबर आजम ने दो बार यह कमाल किया है.
सबसे ज्यादा टी20i शतक
भारत – 11 न्यूजीलैंड – 10 ऑस्ट्रेलिया- 7 द.अफ्रीका- 7चेक रिपब्लिक 5वेस्टइंडीज-5पाकिस्तान -4