अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान की खान (Khan )ने मिर्जा बिलाल से कर लिया निकाह

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं. इमरान खान इस्लामिक कानूनों का मान रखते हुए तीन बार शादी रचा चुके हैं. इमरान खान ने साल 2015 में ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान (Khan ) से शादी की थी. इसकी खबरें पूरी दुनिया में चर्चा में रही.

हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 10 महीने बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया. अब इमरान खान की Ex-वाइफ रेहम खान ने अमेरिका के मॉडल और एक्टर मिर्जा बिलाल से निकाह कर लिया है. रेहम खान ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. रेहम खान ने अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘आखिरकार वो इंसान मिल गया जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकती हूं’.

बिलाल और रेहम दोनों की ही तीसरी शादी
पाकिस्तानी मॉडल और एक्टर मिर्जा बिलाल की रेहम खान से ये तीसरी शादी है. इससे पहले भी बिलाल 2 बार शादी कर चुके हैं. साथ ही रेहम की भी यह तीसरी शादी है. इससे पहले रेहम खान ने 1993 में एजाज रेहमान के साथ निकाह किया था.
साल 1973 को लीबिया में जन्मी रेहम खान एक पत्रकार और कॉमंट्रेटर हैं. रेहम खान ने अपनी पढ़ाई पाकिस्तान के पेशावर शहर में बनी जिन्ना कॉलेज फॉर वीमन से की है.
हालांकि कुछ सालों बाद 2005 में दोनों के रास्ते अलग हो गए और तलाक हो गया. इसके बाद रेहम लंबे समय तक सिंगल रहीं. साल 2015 में रेहम ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से निकाह किया था. दोनों के बीच ज्यादा समय तक प्यार बरकरार नहीं रहा और 10 महीने में ही यह शादी टूट गई. अब 49 वर्षीय रेहम ने अपने से 14 साल छोटे मिर्जा बिलाल से तीसरी शादी की है.

साल 1973 को लीबिया में जन्मी रेहम खान एक पत्रकार और कॉमंट्रेटर हैं. रेहम खान ने अपनी पढ़ाई पाकिस्तान के पेशावर शहर में बनी जिन्ना कॉलेज फॉर वीमन से की है. इसके बाद रेहम खान ने एक टीवी होस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की.

इसके बाद रेहम खान ने ब्रिटेन के एक रेडियो चैनल के साथ काम किया और बाद में बीबीसी से जुड़ गईं. रेहमा बीबीसी पर एक मौसम से जुड़ा शो होस्ट करती थीं. रेहमा को पूरी दुनिया में नाम तब मिला जब साल 2015 में उन्होंने इमरान खान से निकाह किया. इमरान खान से तलाक के बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. रेहम ने इमरान खान पर हमला करते हुए कई बयान दिए थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button