रूस ( Russia)के सामने नहीं चली पाकिस्तान की चालाकी
रूस पाकिस्तान : पाकिस्तान ने भारत की तरह सस्ते तेल खरीदने के लिए रूस ( Russia) से डील की थी. हालांकि अब पाकिस्तान के सपनों पर पानी फिरता दिख रहा है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने सस्ते दामों पर तेल की आयात के लिए डील की थी. कारण है स्पेशल पर्पज व्हीकल . आइए बताते हैं रूस के इस शर्त के बारे में.
पाकिस्तान ने रूस से सस्ते दामों पर तेल की खरीद के लिए डील की थी. हालांकि, रूस ने एक शर्त रखी कि वह भी भारत की तरह तेल की शिपमेंट को संभालने के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) बनाए.
पिछले दिनों रूस की प्रतिनिधिमंडल कच्चे तेल यूराल की गुणवत्ता और कीमत पर चर्चा करने के लिए कराची पहुंची थी. लेकिन देखा कि पाकिस्तान अभी भी स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) बनाने के लिए को पर्याप्त कदम नहीं उठाया था. प्रतिनिधिमंडल काफ़ी असंतुष्ट दिखा और उन्होंने पाकिस्तान से नाराजगी जाहिर की.
वहीं, रूस ने बताया कि वह भारत की तरह पाकिस्तान को डिस्काउंट नहीं दे रहा है. अभी दो कच्चे कार्गो रूस से पाकिस्तान पहुंचे हैं. लेकिन पाकिस्तान को अभी तक डिस्काउंट नहीं मिला है. पाकिस्तान अभी तक रूस मना नहीं पाया है. वहीं, पाकिस्तानी रिफाइनरियां भी तेल के शोधन से हाथ खींच रही हैं.
कच्चे तेल का पहला खेप जून में कराची पोर्ट पहुंचा था. पाकिस्तान ने इसके भुगतान के लिए चीनी मुद्रा युआन का प्रयोग किया था. पकिस्तान ने चालाकी की थी रूस से सस्ते दाम पर तेल खरीद कर डॉलर के मूल्य में इसे बेचकर विदेशी मुद्रा भंडार को बचा सके. लेकिन उसके मंसूबों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा.
पाकिस्तान ने रूस-यूक्रेन युद्ध में खुद को तटस्थ रखा है. लेकिन कई मौके पर मालूम चला है कि उसने यूक्रेन को किसी तीसरे देश की मदद से हथियार बेचे हैं. वहीं, पिछले हफ्ते यूक्रेनी विदेशमंत्री दिमित्री कुलेबा की यात्रा. ये दोनों मुद्दा हो सकता है कि रूस को नाराज कर दिया हो. बात क्या अभी तक मालूम नहीं, लेकिन रूस ने कच्चे तेल खरीदने के लिए SPV की शर्त रखी है.