कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने गए पाकिस्तानी बॉक्सर गायब

लंदन । कॉमनवेल्थ (pakistani boxer) में हिस्सा लेने गए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दल में से दो बॉक्सर (pakistani boxer) गायब हो गए हैं। इसके बाद बॉक्सिंग फेडरेशन इनका पता लगाने में जुट गया है। अब तक इन प्लेयर्स का पता नहीं लगा है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को हराया, बल्कि अलग-अलग मुकाबलों में कुल मिलाकर 10 दफा मात दी।
इन दोनों के ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स पाकिस्तानी अफसरों के पास ही हैं। इस बारे में ब्रिटिश सरकार को जानकारी दी गई है। फिलहाल, ब्रिटेन की तरफ से इस बारे में पाकिस्तान से संपर्क नहीं किया गया है। माना जा रहा कि यह दोनों फिलहाल, बर्मिंघम में ही कहीं छिपे हो सकते हैं।
गायब हुए दोनों बॉक्सर्स को खेलों में कोई मेडल नहीं मिला था। माना जा रहा है कि ये दोनों प्लेयर्स किसी यूरोपीय देश में सुरक्षित भविष्य तलाश करने के लिए गायब हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी गायब हुए हैं, इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिएशन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। अब इस मामले की जांच के लिए चार मेंबर्स की एक स्पेशल कमेटी बनाई गई है। यह इन एथलीट्स के सभी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा कि ब्रिटेन में इनके कोई रिश्तेदार तो नहीं रहते।