अंतराष्ट्रीय

सीमा चौकियों के निर्माण पर पाकिस्तान(Pakistan ) ने जताया एतराज, भारत नेकिया  बोलती हुई बंद

नई दिल्‍ली. पाकिस्तान (Pakistan ) ने भारत द्वारा गुजरात के सर क्रीक में सीमा चौकियों (बीओपी) के निर्माण पर आपत्ति जताई है. पाकिस्‍तान ने कहा है कि यह सीमा रेखा का वह हिस्‍सा है, जो दोनों पक्षों द्वारा विवादित है. इस पर भारत ने जोर देकर कहा है कि यह निर्माण उसके क्षेत्र में हो रहा है और यह क्षेत्र पूरी तरह से भारत का है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक स्थानीय कमांडर स्तर की बैठक में पाकिस्तानी रेंजर्स ने ‘सीपीडब्ल्यूडी द्वारा समुद्र बेट में बीओपी बनाने’ पर आपत्ति जताई थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत पारंपरिक रूप से उस क्षेत्र के पास जलमार्ग पर गश्त करता है जहां बीओपी आ रहा है. लेकिन पाकिस्तान अब कहा है कि उसके पास यह साबित करने के लिए कागजात हैं कि भारतीय दावे की रेखा मुहाना के पूर्व में है… इस द्वीप से लगभग 1 किमी जहां निर्माण हो रहा है.’ 2022 के अंत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सर क्रीक में आठ बहुमंजिला बंकर-कम-ऑब्जर्वेशन पोस्ट के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में पाकिस्तानी मछुआरों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं की लगातार घुसपैठ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

सर क्रीक में 8 बहुमंजिला बंकर-कम-ऑब्जर्वेशन पोस्ट से BSF को मिलेगी मदद
भारत ने तीन बीओपी- लखपत वारी बेट, दुफा बेट और समुद्र बेट में निर्माण का फैसला किया है. ये निर्माण बीएसएफ को, सीमाओं की रक्षा के लिए एक सुविधाजनक स्थिति देने के लिए हैं. तीन बीओपी में 42 फुट ऊंचे ‘वर्टिकल बंकर’ का निर्माण किया जाएगा. इसमें निगरानी उपकरणों और रडारों को लगाने के लिए जगह होगी, ताकि उस क्षेत्र पर नजर रखी जा सके. अन्य मंजिलों में लगभग 15 सशस्त्र बीएसएफ कर्मियों और उनके रसद को रखने की क्षमता होगी.

सर क्रीक और ‘हरामी नाला’ दलदल से होने वाली घुसपैठ पर लगेगी लगाम
समुद्र बेट, जो एक द्वीप पर स्थित है, अब यह पाकिस्तान के साथ विवाद का विषय बन गया है. पाकिस्तान ने द्वीप को ‘मौर्य बेट’ कहा है और इस क्षेत्र को अपना होने का दावा किया है. भारत ने अपने क्षेत्र में तेजी के साथ निर्माण को आगे बढ़ाया है. सीपीडब्ल्यूडी बीओपी का निर्माण कर रहा है. बीओपी तक पहुंचने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. पाकिस्तानी विरोध की तीव्रता और क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय सेना को भी इसमें शामिल किया गया है. भारत इन बीओपी के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि स्थायी कंक्रीट संरचनाएं बीएसएफ को सर क्रीक और ‘हरामी नाला’ दलदल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात होने का रणनीतिक लाभ देंगी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022 में गुजरात के इस क्षेत्र से बीएसएफ द्वारा 22 पाकिस्तानी मछुआरे, मछली पकड़ने की 79 नौकाएं और 250 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button