भारत की ‘वाटर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ देने लगे खुली चुनौती !

इस्लामाबाद -: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लेकर लिए गए सख्त रुख से पाकिस्तान सकते में है। पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अब पानी की कमी का डर सताने लगा है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के पानी को रोकने की जुर्रत न करे, अन्यथा पाकिस्तानी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी इस मामले में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।
पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और हम अपनी बहादुर सशस्त्र सेनाओं के पीछे मजबूती से खड़े हैं। शरीफ ने स्पष्ट लहजे में कहा, सबको यह संदेश जोर से और साफ सुनाई देना चाहिए। शांति हमारी प्राथमिकता है। हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया है, जिस पर पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारत के इस कदम को पाकिस्तान पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, ताकि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे। भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म नहीं करता, तब तक सिंधु जल संधि पर आगे बढ़ना मुश्किल होगा। भारत के इस रुख से पाकिस्तान में खलबली मच गई है और पानी को लेकर उसकी चिंताएं बढ़ गई हैं।