मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास(पाकिस्तान )
![(पाकिस्तान )](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/gyhujik-780x470.jpg)
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका: पाकिस्तान (पाकिस्तान ) ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। जहां उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 353 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा की पारियों की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। इन दोनों प्लेयर्स के आगे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज टिक नहीं पाए और पाकिस्तान ने पहाड़ जैसा टारगेट आसानी से चेज कर लिया।
पाकिस्तान ने चेज किया अपना सबसे बड़ा टारगेट
353 रनों का टारगेट चेज करके पाकिस्तान ने ODI क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 में 349 रनों का टारगेट चेज किया था। अब ODI में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार 350 प्लस रनों का टारगेट चेज किया है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम वनडे क्रिकेट में ऐसा नहीं कर पाई थी।
रिजवान और सलमान ने लगाए शतक
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब बाबर आजम (23 रन) और सऊद शकील (15 रन) अच्छा नहीं कर पाए। फखर जमां ने जरूर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में पाकिस्तानी टीम संकट से घिरी हुई नजर आ रही थी। ऐसे में पाकिस्तान की हार तय नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान (122 रन) और सलमान अली आगा (134 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दोनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए और पाकिस्तानी टीम को जीत दिला।
अफ्रीका के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाए थे अर्धशतक
साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टेम्बा बावुमा ने 82 रन और टोनी डी जोर्जी ने 22 रन बनाए। मैथ्यूज ब्रीट्जके ने 83 रन और हेनरिक क्लासेन ने 87 रनों का योगदान दिया। अफ्रीकी टीम के लिए तीन प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए और इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम हिमालय जितना बड़ा स्कोर बना पाई। अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।